Awaaz24x7-government

रजत जयंती उत्सवः प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 8000 करोड़ की सौगात! प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों को किया दुलार

Silver Jubilee Celebration: Prime Minister Modi presented a gift worth 8000 crore rupees to the people of the state! He visited the exhibition and pampered the children.

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एफआरआई में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी जुटाई और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकानमाएं दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तमाम लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंच को सम्बोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों की तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्याय किया।