रजत जयंती महोत्सवः हल्द्वानी में हुआ पूर्व सैनिक सम्मेलन! हजारों सैनिक और उनके परिजन जुटे, सीएम धामी ने की कई बड़ी घोषणाएं

Silver Jubilee Celebration: A veterans' convention was held in Haldwani! Thousands of soldiers and their families gathered, and CM Dhami made several major announcements.

हल्द्वानी। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव के तहत आज हल्द्वानी में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दो से तीन हजार पूर्व सैनिकों समेत उनके परिजनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व सैनिकों पर पुष्प वर्षा भी की। उन्होंने कहा कि आज वह इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का अभिनंदन करते हैं। आज प्रदेश स्थापना के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मेलन का आयोजन किया है। ऐसे कार्यक्रम में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान सैनिकों से है। सैनिकों को देख कर ही वह बड़े हुए, क्योंकि उनके पिता भी एक सैनिक थे। उन्होंने कहा कि देवभूमि आध्यात्मिकता की ही नहीं, बल्कि शौर्य, बलिदान, पराक्रम और कर्तव्यनिष्ठा की धरती है। यह वही धरती है, जहां हर घर से एक बेटा सरहद में तैनात है। उन्होंने कहा कि सैनिक की शहादत का कोई मोल नहीं होता है, लेकिन हमारी सरकार ने शहादत देने वाले वीर के परिवार की सहायता धनराशि को 10 लाख से बढ़ा कर 50 लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों को मिलने वाली राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है। युद्ध विधवा और युद्ध अपंग सैनिकों को दो लाख रुपए आवासीय सहायता देने का निर्णय लिया है।