मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल ईसा भारत दौरे पर!इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में बोले-हिंदू बहुल राष्ट्र होने के बाद भी भारत....इस्लाम हमें सिखाता है कि...

Sheikh Dr. Mohammad Bin Abdul Karim Al Isa, Secretary General of Muslim World League on India tour!Speaks at India Islamic Cultural Center program - India despite being a Hindu majority nation....Isl

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा भारत आये हुए है।इस दौरान उन्होंने दिल्ली में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के प्रोग्राम में 11 जुलाई को शिरकत करते हुए कहा कि भारतीय मुस्लिमों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व है',भारत ने हिंदू बहुल राष्ट्र होने के बाद भी धर्मनिरपेक्ष संविधान अपनाया.''

 

उन्होंने भारत के इतिहास और विविधता की सरहाना करते हुए ये भी कहा कि विभिन्न संस्कृतियों में संवाद स्थापित करना समय की मांग है।डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा ने आगे कहा कि सहनशीलता जीवन का हिस्सा बन गया है, इस्लाम कल्चर प्यार और संवाद के लिए खुला है. इस्लाम हमें सिखाता है कि हम जिससे मतभेद रखते हैं उसका भी सम्मान करें. इस दौरान प्रोग्राम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद रहे.