Awaaz24x7-government

शर्मनाकः टीचर ने तार-तार किया गुरू-शिष्य का रिश्ता! छात्राओं ने लगाया अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप, दिनेशपुर स्थित स्कूल में खासा हंगामा

Shameful: Teacher destroys teacher-disciple relationship! Girl students accused of obscenity and molestation, huge uproar in Dineshpur school

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थानाक्षेत्र से गुरू-शिष्य के रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने स्कूल के टीचर पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। घटना सामने आने के बाद लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले को लेकर अब स्कूल की अन्य छात्राएं भी खुलकर सामने आने लगी हैं और टीचर पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। दिनेशपुर के नेतानगर निवासी एक व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री अटल उत्कृष्ट स्व. चि.राहा राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर में कक्षा 11वीं की छात्रा है। बताया कि विगत 3 अगस्त को उसकी पुत्री स्कूल से घर आने के बाद खासी परेशान थी। जब उसकी मां ने परेशानी की वजह पूछी तो पुत्री ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक द्वारा उसके साथ गंदी व अश्लील हरकतें की जा रही हैं। बताया कि उक्त शिक्षक उसे स्कूल के बहाने बाहर घुमाने का दबाव बनाता है। थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में पीड़ित का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब वह स्कूल प्रबंधन से बात करने गए तो कुछ समय बाद उनके पास एक फोन कॉल आया, जिसमें उन्हें धमकाया गया। आरोप है कि फोन करने वाले शख्स ने इस मामले को रफा-दफा करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी बेटी को पढ़ने लायक नहीं छोड़ेंगे और पुलिस में न जाने की बात भी कही गयी। फिलहाल इस मामले को लेकर आज स्कूल में खासा हंगामा देखने को मिला। छात्राएं खुलकर उक्त टीचर के खिलाफ आक्रोशित दिखीं। फिलहाल मामले को लेकर अभिभावकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन जांच कमेटी की बात कह रहा है।