सनसनीखेज वारदातः हरियाणा के हिसार में एसआई की पीट-पीटकर हत्या! 3 माह बाद था रिटायरमेंट, पांच आरोपी गिरफ्तार

 Sensational incident: SI beaten to death in Hisar, Haryana! He was due to retire three months later; five accused arrested.

हिसार। हरियाणा के हिसार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां हुड़दंग का विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की ईंट व डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी मौके पर कार और 2 दोपहिया वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पिता-पुत्र सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भाग रहे तीन आरोपी गिरने से चोटिल हो गए। इनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस ने मौके से हमलावरों की एक कार और दो स्कूटी बरामद की हैं। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 6 बजे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार जनवरी में रिटायर होने वाले थे। दरअसल एडीजीपी ऑफिस में 10 साल से तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि गुरूवार रात कुछ युवक हुड़दंग और गाली गलौज कर रहे थे। शोर शराबा होने पर सब इंस्पेक्टर रमेश घर से बाहर निकले। उन्होंने युवकों को हुड़दंग करने से रोका। उस समय तो युवक वहां से चले गए। एक घंटे बाद कई युवक कार और दोपहिया वाहनों पर आए। उन्होंने रमेश के घर के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। रमेश ने उन्हें रोका तो उन्होंने डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। रमेश घायल होकर गिर गए। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद एसआई रमेश कुमार की मौत हो गयी।