कांवड़ यात्रा के चलते हरिद्वार में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज! डीएम ने जारी किये आदेश

हरिद्वार। कावड़ मेले में अत्यधिक भीड़ और रुट बंद होने अथवा डाइवर्ट होने वाली परेशानी के चलते हरिद्वार के सभी सरकारी, गैरसरकारी, उच्च शिक्षण संस्थान, तकनीक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 14 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन क्लासेस चालू रखेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किए हैं।
बता दें कि हरिद्वार से कांवड़ यात्रा के लिए मुख्य मार्ग ऋषिकेश की तरफ जाता है। यहां से सभी कांवड़िए नीलकंठ महादेव मंदिर और अन्य शिव मंदिरों के दर्शन करते हुए आगे की ओर बढ़ते हैं। इसके अलावा यहां से कुछ कांवड़िए हरिद्वार से होते हुए बागपत में पूरा महादेव मंदिर के लिए भी रवाना होते हैं। इस वजह से सड़कों पर ट्रैफिक रहता है. कांवड़िए और छात्रों की सुविधा के लिए हरिद्वार में स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कल यानी 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है, इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। यह यात्रा 23 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी. शिवरात्रि के दिन ही कांवड़ यात्रा समाप्त होती है। कांवड़िया उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री के हिंदू तीर्थ स्थानों में गंगा नदी के पवित्र जल लाते हैं और शिवलिमग पर अर्पित करेंगे।