डरा रही बारिशः कोसी नदी का रौद्र रूप! श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया गर्जिया देवी मंदिर, उफान पर नदी-नाले

Scaring rain: Furious form of Kosi river! Garjiya Devi temple closed for devotees, rivers and streams in spate

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर चारों ओर कोसी नदी रौद्र रूप में हैं। ऐसे में मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। कोसी नदी में विकराल रूप से पानी बह रहा है। कोसी नदी में गर्जिया मंदिर परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति और मंदिर की पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं आने के कहा गया है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है।