बचा लो साहबः मेरी पत्नी के 4 बायफ्रेंड हैं.... वो मुझे भी ड्रम में डाल देगी! सड़क पर बैठकर शख्स ने लगाई सीएम से मदद की गुहार, बोला- मेरे साथ भी हो सकता है मेरठ जैसा काण्ड

Save me Sir: My wife has 4 boyfriends.... she will put me in the drum too! A man sitting on the road pleaded to the CM for help, said- Meerut-like incident can happen to me too

नई दिल्ली। मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकाण्ड के बाद आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक शख्स को हत्या का डर सता रहा है। अमित कुमार सेन नाम के इस शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह एक के साथ लिव-इन में रह रही है। जब अमित ने इसका विरोध किया तो पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद घबराए पति ने पत्नी से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और सड़क पर हाथ में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया। शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी भी मेरठ ड्रमकांड की तरह उसकी हत्या करवा सकती है। पति ने सीएम मोहन यादव से गुहार लगाकर पत्नी को सजा दिलाने की मांग की है। ग्वालियर के मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाले अमित सेन का आरोप है कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड थे। फिलहाल वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है और छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई है। अमित का आरोप है कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी। अमित का कहना है कि उसने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर वह ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मेरठ के ड्रम कांड की तरह उनकी भी हत्या हो सकती है। सड़क पर बैठे अमित के हाथ में एक तख्ती है। जिस पर लिखा है, मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है। देश में पत्नी द्वारा बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के हाल ही में कई मामले सामने आ चुके है। मेरी पत्नी के भी 3-4 बॉयफ्रेंड हैं।