सौरभ राजपूत हत्याकाण्डः अब वकील बनना चाहती है ‘मुस्कान’! जेलर को लिखा पत्र, कहा- मुझे एलएलबी करवा दें तो...

Saurabh Rajput murder case: Now 'Muskaan' wants to become a lawyer! Wrote a letter to the jailor, said- If you let me do LLB then...

मेरठ। यूपी के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकाण्ड की मुख्य आरोपी मुस्कान अब कानून की पढ़ाई कर अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देना चाहती है। मेरठ जेल में पिछले 75 दिनों से बंद मुस्कान ने जेल प्रशासन से एलएलबी की पढ़ाई को लेकर जानकारी मांगी है। मुस्कान का कहना है कि उसे भरोसा नहीं है कि कोई वकील उसका केस सही से लड़ेगा, इसलिए वह खुद अदालत में अपनी पैरवी करना चाहती है। 

बता दें कि मुस्कान और साहिल ने जिस जुर्म को अंजाम दिया है, उसका उन्हें पूरी तरह से अंदाजा है। उन्हें एहसास हो रहा है कि वह बुरी तरह से कानून के शिकंजे में फंस चुके हैं। जिस तरह से मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत की हत्या की थी उसने सभी को हिला दिया था। हैरान करने वाली बात ये भी है कि मुस्कान और सौरभ ने भी लव मैरिज की थी। सौरभ लंदन में जॉब करता था। दोनों के बेटी भी थी। मगर मुस्कान का दिल साहिल पर आ गया। जैसे ही सौरभ पत्नी मुस्कान से मिलने के लिए लंदन से मेरठ आया, तो दोनों ने मिलकर उसे ही मार डाला। 

जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने एलएलबी की पढ़ाई के संबंध में जानकारी मांगी है और पत्र लिखकर इच्छा जताई है कि वह भविष्य में वकील बनना चाहती है। जेल प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि क्या किसी बंदी को इस स्तर की शिक्षा की सुविधा दी जा सकती है। जेल में इग्नू के माध्यम से हाईस्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था पहले से मौजूद है, लेकिन एलएलबी की पढ़ाई के लिए क्या विकल्प उपलब्ध हैं, इस पर मंथन किया जा रहा है। बता दें कि मुस्कान ने सिर्फ 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। ऐसे में अगर वह एलएलबी करना चाहती है तो उसे पहले जेल में 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करनी होगी। फिर ही वह कानून की पढ़ाई कर पाएगी। 

वहीं जेल अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बताया कि मुस्कान से अब तक उसके परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं आया है। वहीं सह-आरोपी साहिल से उसकी नानी और भाई मुलाकात कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार साहिल के परिजन एक वकील की व्यवस्था कर रहे हैं, जबकि मुस्कान के पास फिलहाल केवल एक सरकारी वकील ही मौजूद है।