जज्बे को सलामः मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी को सराहा! युवाओं की पहल, दूर गांवों में बच्चों तक पहुंच रही बाल साहित्यिक पुस्तकें

Salute to the spirit: In Mann Ki Baat, Prime Minister Modi praised Nainital's Ghoda Library! Youth initiative, children's literary books reaching children in remote villages

नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी की सराहना भी की। बता दें कि नैनीताल जिले के कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए एक अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है। यहां कोटाबाग विकासखंड के गांवों में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट ने गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चों तक बाल साहित्यिक पुस्तकें पहुंचाने का जिम्मा लिया है। हिमोत्थान के शुभम बधानी ने बताया कि दूरस्थ पर्वतीय गांवों तल्ला जलना, मल्ला जलना, मल्ला बाघनी, सल्वा एवं बदनधुरा में सुविधाओं का अभाव है ऐसे में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा पर्वतीय गांव बाघनी, छड़ा, सल्वा, जलना के युवाओं एवं स्थानीय शिक्षा प्रेरकों की मदद से घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। प्रत्येक 4-5 दिन के अंतराल में दुर्गम पर्वतीय ग्राम तोकों में घोड़ा लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। इस पहल में शिक्षा प्रेरक सुभाष बधानी, स्थानीय लोग हरीश बधानी, मनोज बधानी, रवि रावत, शरद बधानी, कौशल  कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।