दुखदः टीवी 100 के मालिक गुप्ता का निधन! मीडिया जगत में शोक की लहर, पत्रकारों ने जताया शोक

 Sad: TV 100 owner Gupta passes away! Wave of mourning in the media world, journalists expressed grief

टीवी 100 के मालिक कुलीन गुप्ता का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ ही पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी फेसबुक में कुलीन गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कुलीन गुप्ता का जन्म 4 अक्टूबर 1975 को हुआ था, और आज मार्च के पहले ही दिन उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार आज शाम को डीएलएफ छतरपुर के चमेली लेन स्थित फार्म नंबर 4 पर किया जायेगा। बताया जा रहा है कि वे पिछले दो सप्ताह से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके निधन की सूचना फैलते ही मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई है।