दुखदः सालगिरह के दिन छूटा साथ! मंदिर से लौट रहे पति-पत्नी को कैंटर ने रौंदा, पत्नी की मौत

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां डीडी चौक पर बाइक सवार दंपत्ति को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला नवल गुप्ता अपनी पत्नी आरती गुप्ता और दो बेटों के साथ किराए के मकान में रम्पुरा में रहकर सिडकुल की कंपनी में काम करता है। नवल और आरती की आज शादी की 14 वीं सालगिरह थी। इस मौके पर नवल अपनी पत्नी के साथ सुबह अटरिया मंदिर में पूजा अर्चना कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान डीडी चौक पर कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें आरती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचा है। बता दें कि रुद्रपुर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है। वहीं लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।