रुद्रपुर की सामिया लेक सिटी में आतंक मचाने वाला रोहित उर्फ रवि यादव चढ़ा यूपी पुलिस के हत्थे
 
 रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी सामिया लेक सिटी में आतंक फैलाने वाला रोहित उर्फ रवि यादव आखिरकार यूपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार चल रहा था। रुद्रपुर पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच अमरोहा जिले की गजरौला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गजरौला पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ₹15,000 नकद और एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार (नंबर DL 2CAS 8370) बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी थाना मुण्डापांडे क्षेत्र से सूचना मिली कि जय दुर्गा फिलिंग स्टेशन पर कार सवार युवकों ने ₹50,000 की लूट की है और फरार होते समय PRV कर्मी को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने काकाठेर मोड़ पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की। सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम रवि यादव बताया, लेकिन वह लगातार अपने पिता का नाम और पता गलत बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई-
रोहित उर्फ रवि यादव उर्फ अमित यादव, पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम सोरखा, नोएडा
किट्ट उर्फ भानू, पुत्र कुंदन, निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली
जतिन, पुत्र हरिओम, निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली
तीनों के पास से ₹5,000-₹5,000 नकद बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे नैनीताल घूमने गए थे, जहां सारा पैसा खत्म हो गया। पैसे की जरूरत में उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। तीनों ने अपने एक चौथे साथी ‘सन्नाटा’ का नाम भी बताया, जो दिल्ली के सिटी साइन स्कूल, न्यू अशोक नगर के पास रहता है और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। गजरौला पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 281/125ए/125बी/132/317(2)/324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, रुद्रपुर पुलिस का कहना है कि रवि यादव के खिलाफ वहां दर्ज मामलों की जांच के लिए उसे जल्द वारंट पर रुद्रपुर लाया जाएगा।
 
 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 