राजा रघुवंशी मर्डर केसः शादी, हनीमून और हत्या! पत्नी सोनम ने ही सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सनसनीखेज खुलासे ने हर किसी को चौंकाया

 Raja Raghuvanshi murder case: Marriage, honeymoon and murder! Wife Sonam got her husband killed by hiring a contract killer, sensational revelations shocked everyone

नई दिल्ली। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजा की पत्नी सोनम पर ही हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम रघुवंशी ने ही भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। होटल, हनीमून और फिर मर्डर केस में जिस तरह से बड़ा खुलासा सामने आया वो चौंकाने वाला है। 

बता दें कि यह पूरा मामला तब सामने आया जब इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून मनाने गए थे। इसी दौरान अचानक दंपत्ति लापता हो गए। फिर कुछ दिन बाद पति राजा रघुवंशी का शव पहाड़ियों में मिला। अब इस मामले में पत्नी पर ही हत्या के आरोप लगे हैं। मेघालय के डीजीपी ने बताया कि आरोपी सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है।

खौफनाक प्लान में 3 अन्य लोगों ने दिया साथ
23 मई को लापता होने के बाद 17 दिन से राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी सभी के लिए सस्पेंस बनी हुई है। मगर अब इस केस में ऐसा खुलासा हुआ, जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए। राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी सोनम का हाथ था। सोनम के इस प्लान में 3 अन्य लोगों ने उसकी मदद की। पति को मौत के घाट उतारने के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जहां उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया और 1 अन्य साजिशकर्ता की तलाश जारी है।