पुष्पाराजः सण्डे को आई सुनामी! 1 दिन में बनाया महा रिकाॅर्ड, ट्रेड एनालिस्ट्स बोले- ये तो ट्रेलर है अभी...

Pushparaj: Tsunami came on Sunday! A huge record was made in 1 day, trade analysts said - this is just a trailer...

नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने बाॅक्स आफिस पर खूब तहलका मचाया हुआ है। जवान, पठान और एनिमल जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर पुष्पा 2 ने एक अलग ही रिकाॅर्ड बना लिया है और हर तरफ पुष्पाराज की गूंज सुनने को मिल रही है। खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमाए हैं। जिसमें 200 करोड़ सिर्फ संडे की कमाई है। वहीं इंडिया में पुष्पा ने 532 करोड़ का कारोबार किया है। इसमें रविवार का आकंड़ा 142 करोड़ है। हिंदी वर्जन में पुष्पा की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। नॉर्थ इंडियन रीजन में पुष्पा की दीवानगी ऐसी है कि फिल्म ने अकेले रविवार को 85 करोड़ का जादुई बिजनेस किया है। फिल्म का 4 दिनों का हिंदी कलेक्शन 290 करोड़ हो गया है। पुष्पा 2 की नॉनस्टॉप कमाई का ये सिलसिला अभी दूर-दूर तक नहीं रुकने वाला है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है पुष्पा 2 की नजर कई और रिकॉर्ड्स पर है, जो बस टूटने ही वाले हैं। इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है। रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की। इससे साफ जाहिर है पैन इंडिया स्टार बन चुके अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है. पुष्पा पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने एक दिन में 80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने हिंदी में पहले दिन यानी गुरुवार को 70 करोड़, शुक्रवार- 56.9 करोड़, शनिवार- 73.5 करोड़ कमाए थे। रविवार को पुष्पा ने 4 दिनों में सबसे ज्यादा 85 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना दिया है।