राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखण्ड दौरा! आज हरिद्वार में पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, नैनीताल में रूट डाइवर्जन प्लान जारी

President Draupadi Murmu visits Uttarakhand! She will attend the convocation ceremony at Patanjali University in Haridwar today; a route diversion plan has been issued in Nainital.

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी। वह आज हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और कल तीन नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को सैन्य धाम का लोकार्पण करेंगे। आज हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करेंगी। उनके आगमन के चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वहीं राष्ट्रपति द्रापदी मुर्मू के जिला भ्रमण के दौरान तीन और चार नवंबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 

3.11.2025 को वीवीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान

समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
नैनीताल से रामनगर-काशीपुर-बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को via कालाढूंगी होते हुए भेजा जायेगा एवं नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुंआ जाने वाले वाहनों को नैनीताल से via भवाली भीमताल– हल्द्वानी डायवर्ट रहेगा।
भवाली /भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।


4.11.2025 को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान
समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल / भवाली मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली / कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को via क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल डायवर्ट रहेगा।
रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
पिथौरागढ़ / चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को via धारी–खुटानी–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
वी०वी०आई०पी० के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जायेगा। अतिआवश्यक होने पर अल्मोडा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर भेजा जायेगा तथा पिथौरागढ / चम्पावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर को भेजा जायेगा।