Awaaz24x7-government

उत्तराखंड में राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां तेज! राज्य स्थापना दिवस पर प्रस्तावित है कार्यक्रम

Preparations are underway in Uttarakhand to welcome the President and Prime Minister, with events planned for State Foundation Day.

उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों एवं रजत जयंती पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को डीएम सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उच्च स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 

राज्य स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के साथ ही सैन्यधाम का लोकार्पण प्रस्तावित है। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आना प्रस्तावित है। डीएम ने लोनिवि, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्तावित रूट सड़क मार्ग शहर के सौंदर्यीकरण, सफाई, झूलती विद्युत लाइन और गिरासू पेड़ों की लोपिंग समय पर की जाए। पेयजल विभाग को कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए कहा। कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। रजत जयंती सप्ताह पर नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, बलिदानियों को नमन, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत आदि विषयों पर आधारित प्रतिदिन अलग-अलग थीम के साथ जिले में कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूह व एनआरएलएम समूह ने तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए। बैठक में सीडीओ अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, पुलिस अधीशक नगर प्रमोद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।