एक्स पर पीएम मोदी का जलवाः टॉप 10 में से 8 सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट! 23 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया एक ट्वीट, जानें क्या है नया फीचर?
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने हाल ही में एक नई सुविधा पेश की है, जो किसी देश में पिछले महीने के सबसे ज्यादा लाइक वाले ट्वीट्स को दिखाती है। यह फीचर यूजर्स को ‘इंस्पिरेशन’ टैब के तहत उपलब्ध है, जहां वे पिछले 24 घंटे, 7 दिनों या 30 दिनों के आधार पर सबसे ज्यादा लाइक, रिप्लाई और कोट्स वाले पोस्ट्स देख सकते हैं। इसी से एक आंकड़ा निकलकर सामने आया है कि पिछले 30 दिनों में भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा लाइक वाले ट्वीट्स में से 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं। टॉप 10 में कोई अन्य राजनेता स्थान नहीं बना सका। एक्स के पिछले 30 दिनों में भारत में पसंद किए गए ट्वीट में से रूसी राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी द्वारा रूसी भाषा में लिखे गीता की प्रति देने वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इस ट्वीट को करीब 23 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। इस ट्वीट की रीच 6.7 मिलियन तक रही है और इसे करीब 29 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है। इसी तरह तीसरे स्थान पर पुतिन का स्वागत करने वाला ट्वीट 2.14 लाख लाइक्स के साथ है, जबकि चौथा ट्वीट भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है, जिसे 2.18 लाख लाइक्स मिले। छठे स्थान पर लोक कल्याण मार्ग पर पुतिन का स्वागत करने वाला पोस्ट 1.79 लाख लाइक्स के साथ शामिल है। ये सभी ट्वीट्स पुतिन की यात्रा के दौरान की घटनाओं पर आधारित हैं। पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़ कोई नई बात नहीं है। 2025 तक उनके एक्स अकाउंट पर 1.09 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बनाते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद वे दूसरे स्थान पर हैं। न केवल एक्स, बल्कि फेसबुक पर भी उनके 4.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जहां वे नियमित रूप से लाइव सेशन और फोटो शेयर करते रहते हैं।