वन नेशन-वन इलेक्शनः व्हिप के बावजूद अनुपस्थित रहे बीजेपी के 20 सांसद! नाराज हुआ हाईकमान, जारी होंगे नोटिस

One Nation-One Election: 20 BJP MPs remained absent despite the whip! High command got angry, notices will be issued

नई दिल्ली। लोकसभा में आज मंगलवार को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश किया गया। इस दौरान संसद में भाजपा के कई सांसद अनुपस्थित रहे, जिसके लिए भाजपा उक्त सांसदों को नोटिस भेजेगी। खबरों के मुताबिक बीजेपी के 20 से ज्यादा सांसद आज वोटिंग के वक्त सदन में मौजूद नहीं थे। इससे पहले बीजेपी ने मंगलवार को अपने लोकसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हीप जारी किया था। ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए मंगलवार को सरकार संसद में ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024’ और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 लेकर आई। लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ये बिल पेश किए। लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच बात डिवीजन तक पहुंची और इसके बाद ये बिल सदन में पेश हो सका। एक देश, एक चुनाव पर राजनीतिक दलों के सुर अलग-अलग सुनाई दिए। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह बिल सदन में पेश करने का प्रस्ताव किया। वहीं कांग्रेस से लेकर तमाम विरोधी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया। शिवसेना और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) जैसे एनडीए के घटक दल खुलकर बिल के पक्ष में खड़े नजर आए। यह बिल डिवीजन के बाद पेश हुआ और इसके बाद जेपीसी को भेज दिया गया।