नैनीताल:जाना था दुल्हनिया लेने,सड़क की हालत देखकर दूल्हा बैठ गया नेता प्रतिपक्ष के साथ धरने पर!अब तो सुध ले लो सरकार

Nainital: seeing the condition of the bad  road, the groom sat on a dharna with the leader of the opposition! the government should take care

नैनीताल/कोटाबाग:6/12/2022

काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग  पिछले 23 दिन से बंद है। ऐसे में 120 गांव के 50 हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रभावित मार्ग पर सांकेतिक उपवास पर बैठ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि 23 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सड़क निर्माण को लेकर उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा अस्थाई मार्ग बनाने की बात कही जा रही है लेकिन इससे से भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। इधर,कोटाबाग से पतलिया जाने वाली एक बारात को पैदल सफर तय करना पड़ा, दूल्हे राहुल अपनी दुल्हन को लेने क्षतिग्रस्त मार्ग से पैदल पतलिया क़े लिये निकले ,कोटाबाग से आई इस बारात को प्रभावित मार्ग के पार पसौली गांव जाना था। ऐसे में 1 किलोमीटर पैदल चलकर बारात दूसरी तरफ पहुंची। दूल्हे राहुल ने भी कांग्रेस के उपवास को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुँचकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को समर्थन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे और जल्द से जल्द काठगोदाम – हैड़ाखान- सिमलिया बैंड मोटर मार्ग को खोलने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ है। और आज यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि 1 महीने से भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद है। 120 गांवों के सामने स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न का संकट आ गया है। गांव से मंडी तक जाने वाली सब्जियां फल सड़ रहे हैं और सरकार सो रही है उन्होंने कहा कि आखिर सरकार वैकल्पिक मार्ग बनाने में भी नाकाम रही है। अगर जल्द से जल्द इस मार्ग को नहीं खोला गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी।