नैनीतालः 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगे 1 से 12वीं तक के स्कूल! शिक्षाधिकारी ने जारी किए आदेश

Nainital: Schools from 1st to 12th will operate as per the summer timetable till 15th October! Education officer issued orders

नैनीताल। नैनीताल जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन समय-सारिणी के अनुसार ही संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर अनुमति मिलने के बाद प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने आज गुरुवार को आदेश जारी किए हैं। बता दें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 7ः30 बजे से 1 बजे तक चलता है, 1 अक्टूबर से यह समय प्रातः 9ः30 बजे से 3ः30 तक हो जाता है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल ने बीती 24 सितंबर को जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन देकर उमस भरी गर्मी के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों का संचालन समय प्रातः कालीन यथावत रखने का अनुरोध किया था।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी संस्तुति के साथ संगठन का पत्र निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को अनुमति हेतु भेजा गया था परंतु किसी भी स्तर से समय परिवर्तन नहीं हुआ। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए बीती तीन अक्टूबर को संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंप कर पुनः छात्रहित में विद्यालय संचालन समय प्रातः कालीन किये जाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि 15 अक्टूबर तक विद्यालय संचालन यथावत रखा जाए। इस पर राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी का आभार जताया।