नैनीतालः नंदा देवी महोत्सव में बारिश का खलल! व्यापारियों और श्रद्धालुओं के हित में श्री राम सेवक सभा ने की सकारात्मक पहल

Nainital: Rain disrupts Nanda Devi festival! Shri Ram Sevak Sabha took positive initiative in the interest of traders and devotees.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं नंदा देवी महोत्सव में बारिश का खलल पड़ा है। बारिश के चलते मेले की रौनक फीकी पड़ने के साथ व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे मेला फीका-फीका लग रहा है। इस बीच व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा ने एक सकारात्मक पहल की है। अध्यक्ष मनोज साह ने बताया की संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों की विपरीत परिस्थितियों में संस्था उनके साथ खड़ी है। कहा कि श्रद्धालुओं और व्यापारियों के लिए भोजन की व्यवस्था मेला समाप्त होने तक प्रतिदिन की जायेगी।