सरोवर नगरी नैनीताल में सोमवार की तड़के सुबह ही मल्लीताल बाजार में बवाड़ी किनारे की दुकान के ठीक सामने बिजली के पोल में आग लगी गनीमत रही कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया,और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां कई बिजली के पोल बिजली और इंटरनेट के तारो से लदे पड़े है,ये पोल मकानों से सटे हुए है कई बार इनमें चिंगारी उठती है अक्सर बारिश में ऐसा ज़्यादा होता है। उन्होंने ये भी बताया कि यहां अक्सर बंदर इन तारो पर झूलते हुए निकलते है इसीलिए सम्भव है कि जिस वक्त बिजली के पोल में आग लगी उससे पहले यहां बंदर आये हो। जिस बिजली के पोल में आग लगी उसके ठीक पीछे मुकेश गुप्ता की राशन की दुकान और मकान है साथ ही जनता टेलर की दुकान और एक मकान सटा हुआ है। मुकेश गुप्ता पत्नी संग दिल्ली गए हुए थे उन्हें फोन पर किसी ने उनके घर यजी की लपटें पहुंचने की सूचना दी तो वो तुंरत दिल्ली से नैनीताल को रवाना हो गए। बाजार वासियों ने बिजली के खम्बे में आग लगने की सूचना दमकल और विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दोनों विभागों के कर्मचारी वहां पहुंच गए। विद्युत विभाग ने तत्काल शट डाउन किया और बाजार क्षेत्र की बिजली बंद कर दी। दमकल विभाग की गाड़ी अंडा मार्केट से होते हुए घटनास्थल पर पहुंची,बाजार संकरा होने के चलते थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन जल्द ही आग पर काबू पा लियूए गया। आग बुझने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली।
गौरतलब है कि पूर्व में बिजली के पोलों में किसी भी तरह का इंटरनेट राउटर लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया था साथ ही कोई भी कनेक्शन के लिए बिजली विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया था बावजूद इसके नैनीताल में लगभग हर बिजली के पोल में तारों का गुच्छा लदा रहता है।जिसकी वजह से आए दिन बिजली के पोल में आग लगने की संभावना बने रहती हैI