Awaaz24x7-government

नैनीताल:सरोवर नगरी पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला!रिलेक्स मूड में नैनीझील में की बोटिंग

Nainital: Bollywood actress Urvashi Rautela arrives in the lake city! Boating in Naini Lake in a relaxed mood

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के बल पर पहचान बना चुकी उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला सरोवर नगरी नैनीताल में अपने परिवार के साथ पहुंचकर यहां की वादियों में काफी खुश नजर आईं। उन्होंने नैनी झील में नौका विहार किया। मुंबई से दूर नैनीताल की वादियों में सुकून के पल बिताकर रिलेक्स मूड में नजर आई।


 उर्वशी का कहना है की नैनीताल एक शानदार स्पॉट है और उन्हें उत्तराखंडी होने पर गर्व है। नैनीताल में उनका बचपन बीता है,उनका ननिहाल नैनीताल में ही है,उनकी मां का नैनीताल से गहरा नाता रहा है। नैनीताल पहुंचने के बाद वे कैंची धाम , जगेश्वर धाम के साथ-साथ चितई गोलू देव मंदिर के दर्शन किए।उर्वशी रौतेला ने बताया कि क्राइम थ्रिलर इंस्पेक्टर अविनाश का सीजन 2 जल्द ही जियो टीवी पर आने वाला है जिसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है साथ ही अहमद खान प्रोडक्शन की फिल्म बाप के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि वो फिल्म बाप में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार काम कर रहे हैं जिनमें सनी देओल,संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार होंगे बाप हॉलीवुड की फिल्म एक्सपेंडेबल फिल्म का रीमिक्स है।


      आपको बता दे की उर्वशी ने 17 वर्ष की आयु में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज जीता था। उन्हें 2011 में मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द इयर, मिस एशियन सुपर मॉडल के खिताब से नवाजा जा चुका है।