नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में पानी नही आने से क्षेत्र वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों को हो रही पानी की समस्या के समाधान को लेकर आज अयारपाटा वार्ड के पार्षद मनोज साह जगाती दोपहर 12 बजे से जल संस्थान कायार्लय के आगे बुखार की हालत में भी धरने पर बैठे रहे।
उनका कहना उनके वार्ड में कई दिनों से पानी नही आ रहा है जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कई बार सम्बंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही किया गया है. उन्होंने कहा अगर जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू नही की जाती है तो वे क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर जल संस्थान के आगे उग्र आंदोलन के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे।