Nainital: कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आशा शर्मा द पिंक लेडी की आशा फाउंडेशन ने निकाली पिंक रैली!

कैंसर के प्रति जागरूक के उद्देश्य से आशा फाउंडेशन ने रविवार को नैनीताल शहर में पिंक रैली निकाली। इस अवसर पर महिलाएं और पुरुष गुलाबी कपड़ों में नजर आए।
नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने फ्लैग ऑफ कर रैली का शुभारंभ किया। मल्लीताल स्थित खेल मैदान में मेडिकल विशेषज्ञों ने लोगों को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और नियमित स्क्रीनिंग से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। खेल मैदान से शुरू पिंक रैली मॉल रोड से इंडिया होटल होते हुए वापस माॅल रोड से खेल मैदान पहुंची। यहां सेंट मैरी की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया। डॉ. आनंद मिश्रा, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शशांक बंसल, डॉ. स्मिता सिंह ने कैंसर से बचाव व रोकथाम के बारे में बताया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, एसडीएम नवाजिश खलिक, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. अजय रावत, बिड़ला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अभिनव गंगोला आदि मौजूद रहे।