नैनीतालः बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी! वादियों में उठाया लुत्फ, पहाड़ों में भी दिखी रौनक

Nainital: After the snowfall, the lake city is bustling with tourists! Enjoy the valleys, and the mountains are also vibrant.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इस बीच बर्फबारी का लुत्फ उठाने खासी संख्या में पर्यटक नैनीताल का रूख कर रहे हैं। आज नगर के ऊंचाई वाले पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन, स्नोव्यू पर्यटक उमड़ते नजर आए। इधर बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्र पंगुट, सौड़ बगड़ को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले बंद मोटर मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि की ओर से दो जेसीबी लगाई गई हैं। पर्यटकों का कहना है कि वे लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उन्हें नैनीताल में बर्फ़बारी की खबर मिली वे परिवार सहित यहां पहुंच गए। पर्यटकों ने कहा कि पहली बार नैनीताल आकर उन्होंने बर्फबारी का लुफ्त उठाया है। इधर कुमाऊं के रानीखेत, अल्मोड़ा और दूनागिरी में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और कई जगहों पर झमाझम बर्फबारी हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया।