Awaaz24x7-government

नैनीताल: वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के तहत पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन! भाषण प्रतियोगिता में सनवाल स्कूल की मुस्कान राना को मिला प्रथम स्थान

Nainital: A poster and speech competition was held as part of Wildlife Week 2025! Muskan Rana of Sanwal School took first place.

नैनीताल 03 अक्टूबर 2025

 

वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के दूसरे दिन प्राणी उद्यान, नैनीताल में आकाश गंगवार, निदेशक, प्राणी उद्यान व प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग के निर्देशन में पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   


पहले सत्र में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया: कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12। कक्षा 3 से 5 के लिए प्राणी उद्यान द्वारा A3 शीट पर वन्य प्राणियों का ढांचा उपलब्ध कराया गया, जबकि कक्षा 6 से 12 के छात्रों को सादा A3 शीट दी गई। प्रतिभागियों ने वन्य प्राणी सप्ताह-2025 की थीम पर आधारित पोस्टर बनाए, जिसमें प्राकृतिक सामग्री जैसे फूल, पत्तियां, मिट्टी और गोंद का उपयोग किया गया।
दूसरे सत्र में भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे, जैसे-  
- स्थानीय समुदाय वन्यजीवों के संरक्षक कैसे बन सकते हैं?  
- बाघ का स्वास्थ्य गांव के स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है?  
- छोटे जानवर मानव स्थानों से कैसे संवाद करते हैं?  
- वन्यजीवों की रक्षा करना स्वयं की रक्षा क्यों है?  

 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान राना (सनवाल स्कूल), द्वितीय स्थान राफिया रफत (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर), तृतीय स्थान काव्या जोशी (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय) और साक्षी बिष्ट (राधा चिल्ड्रन एकेडमी) ने हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार हया (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर) को मिला। निर्णायक मंडल में डॉ. ललित तिवारी और डॉ. सुषमा टम्टा, प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान, कुमाऊं विश्वविद्यालय शामिल रहे।


कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 250 शिक्षक और छात्रों ने हिस्सा लिया। संचालन अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, प्राणी उद्यान और डॉ. रजनी रावत, बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन ने किया। विजेताओं को 08 अक्टूबर 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा। 

इस अवसर पर उप निदेशक स्वाति, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, वन दरोगा जगदीश सिंह कोरंगा, वन आरक्षी नितिन मुकेश, फार्मासिस्ट विक्रम सिंह मेहरा, सिस्टम एनालिस्ट आनंद सिंह सहित प्राणी उद्यान के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।