नैनीतालः रामनगर में पिकअप चालक के साथ मारपीट का मामला! हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एसएसपी और एसओ को पेश होने के निर्देश

Nainital: A case of assault on a pickup driver in Ramnagar! The High Court heard the case, and the SSP and SO were directed to appear.

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने रामनगर के भाजपा नेता मदन जोशी के खिलाफ दंगा भड़काने की सुनियोजित साजिश करने व पिकअप चालक के साथ मारपीट करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने एसओ रामनगर सहित एसएसपी नैनीताल को 10 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 10 नवंबर की तिथि नियत की है। आज हुई सुनवाई के दौरान नैनीताल पुलिस की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है और शेष के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी। बता दें कि पिकअप चालक नूरजहां ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि रामनगर के छोई में गौमांस के आरोप में 23 तारीख को ड्राइवर नासिर से मारपीट करने के साथ ही स्थानीय नेता मदन जोशी द्वारा लगातार सोशल मीडिया में भड़काऊ और लाइव करके लगातार धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही हैं। याचिका में नूरजहां ने उच्च न्यायालय से सुरक्षा के लिए प्रार्थना की थी। याचिकाकर्ता का कहना है कि वाहन में जो मांस ले जाया जा रहा था वह भैंस का मांस था जिसका निर्धारित लाइसेंस और फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट बरेली से आपूर्तिकर्ता द्वारा जारी किया गया था।