नागपुर हिंसाः अगली बार तुम्हारी औरतों को उठाएंगे...! बांग्लादेशी कनेक्शन का खुलासा, ‘नवाज खान पठान’ नाम के फेसबुक पेज से दी गई धमकी

नई दिल्ली। औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद बीते सोमवार को नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच मामले की जांच के दौरान साइबर सेल को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो हिंसा के पीछे बांग्लादेश का हाथ होने की तरफ इशारा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि साइबर सेल ने सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है, जो बांग्लादेश से संचालित हो रहा था और उसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी। खबरों के मुताबिक पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि मुख्य आरोपी फहीम खान की फेसबुक आईडी से कई बांग्लादेशी और पाकिस्तानी अकाउंट्स को फॉलो किया गया था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि इस हिंसा के पीछे बाहरी संगठनों का भी हाथ हो सकता है। पुलिस को ऐसे कई फर्जी अकाउंट्स मिले हैं, जो दंगे को बढ़ावा देने और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। एक ‘नवाज खान पठान’ नाम के फेसबुक पेज की जांच की जा रही है, जिसकी प्रोफाइल जानकारी छिपी हुई है। इस पेज पर हिंदुस्तानियों के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी भरी पोस्ट डाली गई है। इस अकाउंट में नागपुर दंगे को लेकर लिखा गया है कि इस बार सिर्फ हमला किया है, अगली बार तुम्हारी औरतों को उठायेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि इस पोस्ट को एक बांग्लादेशी यूजर ने लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि सोमवार को हुए दंगे सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में इससे बड़े दंगे होंगे। पुलिस अब इस अकाउंट की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसे कौन चला रहा था। साइबर सेल की जांच में यह सामने आया है कि इस अकाउंट को चलाने वाले व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है और उसने यह संदेश बांग्लादेश से पोस्ट किया था। बताया जा रहा है कि साइबर सेल ने फेसबुक से संपर्क कर उस अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया है।