दुनियाभर में डाउन हुआ Musk का 'X'! आउटेज के चलते यूजर्स हुए परेशान, Downdetector ने रिपोर्ट किए आउटेज

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सोमवार को अचानक ठप पड़ गया। इससे दुनियाभर के यूजर्स प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाए। सोमवार की शाम शुरुआती आउटेज की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद शाम 7 बजे के आसपास एक बार फिर से आउटेज नजर आया। इस दौरान लोग एक्स हैंडल्स तक पहुंच ही नहीं पा रहे थे। वह लॉग-इन करने में भी असमर्थ हैं। आउटेज की वजह अबतक क्लीयर नहीं हो पाई है। इस तरह के आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Downdetector पर कंप्लेंट्स की भरमार आ गई है। शाम 4 बजे के आसपास ढाई हजार से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट किए गए। कुछ देर बाद प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया, लेकिन 7 बजे के बाद एक बार फिर दिक्कत शुरू हुई है। 7 बजकर 25 मिनट तक आउटेज की 1300 से ज्यादा रिपोर्ट Downdetector पर दर्ज कराई गई हैं। दोपहर बाद जब एक्स में आउटेज की जानकारी सामने आई तो यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी राय जाहिर की। कई ने मजेदार मीम्स पोस्ट किए। आउटेज की वजह से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक एक्स की ओर से कुछ नहीं बताया गया है। आउटेज की वजह बिलकुल स्पष्ट नहीं है। बता दें कि दुनियाभर में एक्स को लाखों की संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। आउटेज ने एक्स की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं। एलन मस्क एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। देखना होगा कि कंपनी इस गड़बड़ी पर क्या जानकारी देती है। वहीं, Downdetector इस तरह के ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाली भरोसेमंद वेबसाइट के रूप में अपनी पहचान रखती है।