मुंबई पुलिस ने बिछाया जाल,अमेरिका में फंसा लॉरेंस बिश्नोई का भाई! पकड़ा गया अनमोल बिश्नोई,एनआईए ने रखा था 10 लाख का इनाम
मुंबई पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल फंस गया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को सोमवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका में पुलिस ने पकड़ा है। उसे कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में लिया है। भारतीय जांच एजेंसियां कैलिफोर्निया पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम रखा है। मुंबई पुलिस ने लॉरेंस और अनमोल दोनों को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में वांटेड घोषित कर रखा है। इस मामले में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इसमें लॉरेंस और अनमोल आरोपी हैं। हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस या दिल्ली पुलिस औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कह रही है, लेकिन खुफिया एजेंसी के सूत्र के मुताबिक अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दो सप्ताह पहले गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया गया था और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
जकाँकरी के अनुसार मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि अनमोल को भारत लाने की कोशिशों का असर भी दिखने लगा है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उसे कब भारत लाया जा सकेगा। मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद जब उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई, तो केंद्रीय खुफिया एजेंसीयों को साफ कहा गया कि इस मामले में जिस मास्टरमाइंड का नाम सामने आ रहा है उसको खोज निकाला जाए। इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई तथा अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया। फिर मुंबई पुलिस के अधिकारियों की टीम ने उन तमाम नंबरों को खंगाल डाला, जिनके तार इस घटना से जुड़े हुए थे। इस मामले की जांच के दौरान केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपने विदेशी कॉन्टैक्ट्स की मदद से अनमोल बिश्नोई की लोकेशन को खोज निकाला। सुरक्षा एजेंसी के सामने अब दिक्कत यह थी कि आखिर यह कैसे कंफर्म किया जाए कि जिसकी लोकेशन मिली है, वो वास्तव में अनमोल ही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस द्वारा एक रिक्वेस्ट अमेरिका प्रशासन को भिजवाई गई। इसमें अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चल रहे मामलों तथा उनमें उसकी भूमिका बताते हुए सहयोग की अपील की गई। इसके बाद अमेरिका प्रशासन की सहायता से लगातार उस जगह की एक सप्ताह तक निगरानी की गई, जहां अनमोल के होने की आशंका थी। निगरानी के बाद जब यह कंफर्म हो गया कि सामने वाला अनमोल ही है तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल है। दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से जुड़े मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद अमेरिका ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। अनमोल बिश्नोई 2022 में पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। वहीं, मुंबई पुलिस के मुताबिक अनमोल बिश्नोई 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के भी संपर्क में था। भानु’ के नाम से मशहूर अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागा था। पिछले साल उसे केन्या और फिर इस साल कनाडा में देखा गया था। पुलिस ने बताया था कि अनमोल इन आरोपियों के सीधे संपर्क में था। विदेश में बैठे आरोपियों से संपर्क में रहने के लिए वह सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का इस्तेमाल करता था।