लालकुआँ:नहर में मिला नवजात शिशु का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी
नैनीताल/लालकुआं
लालकुआं में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआँ कोतवाली के हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में नवजात का शव नहर में मिला है,नवजात की नाल तक नहीं काटी गई थी।नवजात का शव कपड़े में लपेटे हुए था,देखने में नवजात शिशु का शव पूर्ण रूप से विकसित दिखाई दे रहा था।
नवजात को नहर में देखकर ग्रामीण हैरान हो गए और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी,जिस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को नहर से बाहर निकाला,लेकिन तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी ,पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है।