Awaaz24x7-government

स्कॉलर्स होम विधालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभांरभ 

Inauguration of three day school level sports competition at Scholars Home

नैनीताल। विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से मझेड़ा स्थित डाक मैदान में शुरू हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । सर्वप्रथम जूनियर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला प्रियांशु इलेवन और रोशन इलेवन के बीच खेला गया पहले टॉस जीतकर प्रियांशु इलेवन ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 79 रन बनाये । निर्धारित रनो का पीछा करते हुए रोशन इलेवन 79 रनो का पीछा करते हुवे 9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया ।  दूसरा मैंच प्राथमिक वर्ग में देवांश इलेवन और कौशल इलेवन के बीच खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  देवांश इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाये । जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौशल इलेवन की टीम 63 रनो पर आउट हो गई ।  अभिभावकों की कुर्सी दौड़ में पूजा परिहार ने प्रथम स्थान और गीता बोरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हर्षित टाईगर ने प्रियांशु टाईगर को पराजित किया । प्राथमिक वर्ग में देवांश पेंथर ने कौशल पेंथर को पराजित किया । कार्यक्रम के निर्णनायक की भूमिका में , हेमलता लोहनी, कृपाल बिष्ट, आनन्द खाती, सिमरन, तनुजा, दीक्षा,  हेमा नेगी, तथा कुबेर अमेरा, वैशाली, कविता आदि ने अपना सहयोग दिया।