Awaaz24x7-government

एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिग चैम्पियनशिप में नेहा लुन्ठी ने जीता कांस्य पदक तो निकिता चंद, दीपा मेहता व काजल फर्स्वाण का फाइनल में प्रवेश।

In the Asian Youth and Junior Boxing Championship, Neha Lunthi won the bronze medal and Nikita Chand, Deepa Mehta and Kajal Farswan entered the finals.

पिथौरागढ़।

ए0एस0बी0सी0 एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिग चैम्पियनशिप का आयोजन दिनॉक 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर, 2023 तक कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में किया जा रहा है, जिसमें सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के 05 बॉक्सर ब्रिजेश टम्टा 46 किग्रा0 भार वर्ग, नेहा लुन्ठी 46 किग्रा0 भार वर्ग, निकिता चंद 60 किग्रा0 भार वर्ग, दीपा मेहता 63 किग्रा0 भार वर्ग एवं काजल फर्सवाण 66 किग्रा भार वर्ग में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है।

इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ की नेहा लुन्ठी ने 46 किग्रा0 भार वर्ग में भारत के लिये कांस्य पदक हासिल कर किया है, सेमीफाइनल मुकाबले में नेहा लुन्ठी ने कजाकिस्तान की तनकीबायेवा एआईएम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन विभाजित निर्णय में हार गयी और देश के लिये कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में 60 किग्रा0 भार वर्ग में निकिता चन्द ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को, 63 किग्रा0 भार वर्ग में दीपा मेहता ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को एवं 66 किग्रा0 भार वर्ग में काजल फर्सवाण ने चायना की बॉक्सर को सेमीफाइनल मुकाबले में पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल में विजेता तीनों मुक्केबाज रिंग में स्वर्ण पदक की दावेदारी के लिये संघर्ष करेगी।
वर्तमान दीपा मेहता व नेहा लुंठी साई खेलो इण्डिया सेन्टर देवसिंह मैदान, पिथौरागढ में प्रशिक्षक निखिल महर तथा काजल फर्सवाण खेल विभाग के अधीन आवासीय बालिका बॉक्सिग छात्रावास, पिथौरागढ़ में प्रशिक्षक कै0 देवी चंद व सुनीता मेहता एवं निकिता चंद बिजेन्द्र बॉक्सिंग क्लब में विजेन्द्र मल्ल से बॉक्सिग खेल की बारीकियां सीख रहे है।