गर्मी का हाहाकारः आसमान से बरस रही आग! यूपी में भीषण गर्मी से 31 लोगों की मौत, मैदान से लेकर पहाड़ तक तपिश ही तपिश

Howl of heat: Fire raining from the sky! 31 people died due to extreme heat in UP, heat from plains to mountains

नई दिल्ली। देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है और लू के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। हालात ये हैं कि गर्मी के चलते लोगों का बाहर निकलना दूभर हो रखा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी का हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां ज्यादातर हिस्से लू और गर्मी की चपेट में रहे। शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में गर्मी से 31 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक ऐसे ही हालत रहेंगे। रविवार यानी आज भी पारा बढ़ने की अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। 17 जून के बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से बादल छाने के आसार हैं। साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मौसम में कुछ सुधार से राहत मिल सकती है।
उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी आसमान से आग ही बरस रही है। आलम यह है कि जून में अभी तक सिर्फ एक ही दिन मेघ बरसे हैं। उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अभी फिलहाल अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्री-मानसून की बारिश की संभावना कम है। इसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी से राहत के आसार कम हैं।