भीषण हादसाः औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर टेम्पो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर! 12 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

 Horrific accident: Huge collision between tempo and truck on Aurangabad-Nashik highway! Painful death of 12 people, mourning spread in the area

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां औरंगाबाद के बाहरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक देर रात करीब एक बजे औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर वैजापुर टोल नाका के पास एक टेम्पो एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने हादसे की जांच के भी आदेश दिये। पुलिस के मुताबिक, टेंपो नासिक से तीर्थयात्रियों के एक समूह को औरंगाबाद के बाबा तीर्थ स्थल ले जा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो दर्शन के बाद नासिक लौट रहा था। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों का इलाज औरंगाबाद के वैली अस्पताल में चल रहा है, बाकी 6 घायल लोगों को वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।