बड़ी खबरः बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रचा इतिहास! करियर की सिंगल्स में 500वीं जीत, लक्ष्य सेन ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Big news: Badminton star PV Sindhu makes history! 500th career singles win, Lakshya Sen also advances to the quarterfinals.

नई दिल्ली। महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। वह अभी इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड के खिलाफ सीधे सेटों में जीत हासिल करने के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पीवी सिंधु के लिए इंडोनेशिया मास्टर्स की शुरुआत काफी संघर्ष पूर्ण रही थी, जिसमें उन्हें पहला मुकाबला जीतने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। वहीं सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली जीत उनके लिए काफी ऐतिहासिक रही जिसके साथ उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंगल्स में हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच को सिर्फ 43 मिनट के अंदर ही अपने नाम कर लिया था, जिसमें उन्होंने पहले सेट को 21-19 के अंतर से अपने नाम किया था, इसके बाद दूसरे सेट को पीवी सिंधु ने 21-18 के अंतर से जीतने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं इस मैच में मिली पीवी सिंधु को जीत ये उनके करियर की सिंगल्स में 500वीं जीत थी, जिसके साथ ही वह ये मुकाम हासिल करने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई। वहीं वर्ल्ड में पीवी सिंधु 500 या उससे अधिक मैच जीतने वाली सिंगल्स में छठी महिला खिलाड़ी हैं। पीवी सिंधु का इंडोनेशिया मास्टर्स में अब क्वार्टर फाइनल में सामना वर्ल्ड नंबर चार खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई से होगा। सिंधु और फेई अब तक 13 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें फेई ने 7 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं सिंधु 6 मैचों को जीतने में कामयाब रही हैं।

लक्ष्य सेन ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
वहीं लक्ष्य सेन ने भी इंडोनेशिया मास्टर्स 500 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। लक्ष्य सेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हांगकांग के जेसन गुनावन को लगभग आधे घंटे तक चले मुकाबले में 21-10 और 21-11 के अंतर से सीधे 2 सेटों में मात देने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब लक्ष्य सेन का सामना थाईलैंड के खिलाड़ी पक्कापोन तीरारत्सकुल से होगा।