हिमानी मर्डर केस! पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, झगड़े के बाद आरोपी ने गला घोंटकर ली जान

Himani murder case! Police made a sensational disclosure, after a quarrel the accused strangled her to death

नई दिल्ली। कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक हिमानी नरवाल और आरोपी सचिन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और यह इतना ज्यादा बढ़ गया था कि आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। केस को लेकर एडीजी रोहतक कृष्ण कुमार राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी क्राइम स्टोरी बताई है। रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने कहा कि झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया है कि हिमानी विजयन नगर में अकेली रहती थीं। दोनों के बीच मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और वह उसके घर भी आता जाता रहता था। पुलिस के मुताबिक 27 फरवरी को आरोपी सचिन हिमानी के घर आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने मोबाइल चार्जर केबल के जरिए हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले हिमानी की हत्या की और फिर वह हिमानी के सारे गहने, फोन, लैपटॉप झज्जर में अपनी दुकान पर ले गया था इसके बाद आरोपी ने हिमानी के शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया।