Awaaz24x7-government

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष का भाई रेप के आरोप में गिरफ्तार! इलाज करवाने आई थी युवती

Himachal BJP president's brother arrested on rape charges; girl had come for treatment

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल के बड़े भाई को रेप केस में सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 25 साल की युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। सोलन पुलिस आरोपी राम कुमार बिंदल को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। एसपी गौरव सिंह के अनुसार महिला पुलिस थाना में पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार युवती लंबे समय से बीमार थी और वो 7 अक्टूबर को सोलन के पुराना बस अड्डा के पास एक वैद्य के पास आई थी। वहां एक व्यक्ति ने युवती से उसका पता और परेशानी पूछी।

युवती के मुताबिक रामकुमार बिंदल ने पहले हाथ पकड़कर कुछ नसें दबाई और फिर उसकी निजी समस्याओं के बारे में पूछने लगा। युवती ने अपनी पूरी बीमारी की बातें बताई। रामकुमार बिंदल ने उसे भरोसा दिलाया कि वो इलाज कर देंगे और इलाज से युवती बिल्कुल ठीक हो जाएगी। गौरतलब है कि रामकुमार बिंदल सोलन में एक दवाखाना चलाते हैं। पीड़िता के मुताबिक जांच के बहाने आरोपी रामकुमार बिंदल ने उसके प्राइवेट पार्ट्स की जांच पर जोर दिया और पीड़िता के इनकार करने के बाद उसके साथ जबरदस्ती भी की। युवती का आरोप है कि जांच के बहाने उसके साथ गलत काम किया गया। पीड़िता ने एफआईआर में लिखवाया है कि वो रामकुमार बिंदल को धक्का देकर बाहर आई और पुलिस के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दी। घटनास्थल की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाई थी। सोलन महिला थाने में बीएनएस की धारा 64 और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है।