हल्द्वानी:रक्तदान महादान!हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 और आम्रपाली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रक्त का महादान!कुछ ही घंटो में लोगो ने किया 160 यूनिट रक्तदान
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को मद्देनजर "राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस" के अवसर पर आज 6 मार्च, 2024 को आम्रपाली परिवार ने हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 के संयुक्त तत्वाधान में नौंवी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें आम्रपाली प्रबंधन, फैकल्टी और छात्र छात्राओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। पिछले 8 वर्षों से हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 अपनी मुहिम ब्लडलाइन के अंतर्गत जरूरत के समय वर्ष के 365 दिन इमरजेंसी में रक्तदान करवाता आ रहा है जिसकी अगुवाई प्रशासक प्रतिभा बिष्ट हैं
रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से तनाव कम होता है भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली अक्सर ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है।साथ ही जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल जाने से उन्हें नया जीवनदान मिलता है।
इस नेक कार्य में पैनल हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की तरफ से मुख्य प्रशासक अमित खोलिया, रक्त प्रशासक प्रतिभा बिष्ट, मुहिम प्रशासक कमल उप्रेती, दीपक सिंह बिष्ट, हिमांशु शर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आमिर रमी, राकेश रावत, केदार मेहरा, देवेश पाठक, और आम्रपाली विश्वविद्यालय से सीओओ डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, सीईओ संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदु चावला, रजिस्ट्रार पंकज साह, अरुण कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा, राहुल पलाडिया, अमरदीप सिंह रहे.