Awaaz24x7-government

Good Morning India: अमेरिका की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने की डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की तीखी आलोचना, कैलिफ़ोर्निया में अब दिवाली की होगी आधिकारिक छुट्टी,पीएम मोदी आज करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन,उत्तराखंड की मिनी यूरोप के तौर पर प्रसिद्ध गांव को बढ़वा देने के लिए भारतीय सेना ने की नई पहल की शुरुआत

Good Morning India: Renowned American economist sharply criticizes Donald Trump's tariff policy, Diwali will now be an official holiday in California, PM Modi will inaugurate the India Mobile Congres

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिन पर सभी की नजर रहेगी।


 अंतर्राष्ट्रीय बड़ी खबरें:


 इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया. सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले के उपर गोलियों की बौछार भी की गई. इस साउथ अमेरिकी देश के राष्ट्रपति नोबोआ मध्य इक्वाडोर में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे. इसी वक्त तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे एक बड़े समूह ने उनके काफिले को रोक लिया. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्टे के अनुसार पर्यावरण मंत्री इनेस मंजानो ने कहा, "लगभग 500 लोग आए और उन पर पत्थर फेंक रहे थे, और जाहिर तौर पर राष्ट्रपति की कार पर भी गोलियों के निशान हैं." सरकार ने एक वीडियो जारी किया है जो कथित तौर पर गाड़ी के अंदर से फिल्माया गया है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारी सड़क पर खड़े, झंडों में लिपटे हुए, बड़े पत्थर और ईंटें इकट्ठा करने के लिए भगदड़ मचाते दिख रहे हैं. इसके बाद जैसे ही राष्ट्रपति की एसयूवी वहां गुजरी, प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बरसाने शुरू किए जो पैनलिंग से टकराए और खिड़कियां टूट गईं.

हमास के हमले की दूसरी बरसी पर मंगलवार को इजरायल ने गाजा पट्टी में जमकर बमबारी की। यह हमला ऐसे समय किया गया, जब मिस्त्र के शर्म अल-शेख शहर में युद्ध खत्म करने को लेकर इजरायल और हमास के अधिकारियों के बीच सोमवार से परोक्ष वार्ता चल रही है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के तहत चल रही वार्ता की राह में इजरायल के नए हमले से नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था। करीब 1200 लोगों की हत्या की गई थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

अमेरिका की जानी-मानी अर्थशास्त्री और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ (आयात शुल्क) नीति पर तीखी आलोचना की है, उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले के छह महीने बाद का नतीजा यही है कि ट्रंप की नीति से न तो अमेरिका का व्यापार संतुलन सुधरा, न मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी। बल्कि मुद्रास्फीति बढ़ी, और अमेरिकी कंपनियों पर बोझ पड़ा। उन्होंने कहा- यह नीति देश की अर्थव्यवस्था के लिए घाटे का सौदा साबित हुई।
ट्रंप की टैरिफ नीति क्या थी?
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने और व्यापार घाटा कम करने के नाम पर भारत, ब्राजील जैसे देशों से आने वाले उत्पादों पर 50% तक और पेटेंटेड दवाओं पर 100% तक शुल्क लगा दिया था। उनका दावा था कि इससे अमेरिकी कंपनियों को फायदा होगा और देश में उत्पादन बढ़ेगा।

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अब दिवाली आधिकारिक तौर पर राज्य की छुट्टियों की सूची में शामिल हो गई है। मंगलवार को कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने असेंबली बिल 268 पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया। इस कानून के तहत अब कैलिफोर्निया के सरकारी कर्मचारी, कम्युनिटी कॉलेज, और सरकारी स्कूल दिवाली पर छुट्टी ले सकेंगे। इसके साथ ही, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को दिवाली के अर्थ और महत्व पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति भी दी गई है।इस बिल में कहा गया है कि राज्य के कर्मचारी दिवाली के दिन वेतन सहित अवकाश ले सकते हैं। स्कूल और कॉलेज दिवाली के दिन बंद रह सकते हैं। शैक्षणिक संस्थान दिवाली के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।इस फैसले से कैलिफोर्निया में रह रहे करीब 10 लाख दक्षिण एशियाई मूल के लोगों, खासतौर पर भारतीय और भारतीय-अमेरिकी समुदाय में, खुशी की लहर दौड़ गई है

 राष्ट्रीय की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जब एक प्राइवेट बस पर भारी भूस्खलन की चपेट में आकर वह मलबे में दब गई। हादसे में कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।यह हादसा मंगलवार शाम लगभग 6:40 बजे बरठीं के पास भालूघाट इलाके में हुआ, जब मरोटां से घुमारवीं जा रही एक निजी बस पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। उस समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं और उनके बचने की उम्मीद धुंधली होती जा रही है।


तमिलनाडु में बने जहरीला कफ सिरप पीने से सोमवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक और बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इससे मरने वाले बच्चों की संख्या 17 हो गई है। कोल्ड्रिफ सिरप में डायथिलीन ग्लायकाल 48.6 प्रतिशत मिलने के बाद तमिलनाडु सरकार ने तीन अक्टूबर को श्रेसन फार्मा कंपनी में उत्पादन पर रोक लगा दी थी।कंपनी के विरुद्ध मप्र में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज पुलिस की विशेष जांच टीम मप्र से तमिलनाडु भेजी गई है।एसआइटी मंगलवार को फैक्ट्री में पहुंचकर जांच करेगी कि उत्पादन में क्या गड़बड़ी हुई और कफ सिरप में क्या सामग्री मिलाई जा रही थी। इस आधार पर एफआईआर में अतिरिक्त तथ्य जोड़े जाएंगे। इसमें और कौन-कौन आरोपी बनाए जा सकते हैं, यह पड़ताल भी की जाएगी।

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार, 8 अक्टूबर को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर मुंबई पहुंच गएं. 8 और 9 अक्टूबर की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग समेत समग्र द्विपक्षीय साझेदारी पर बातचीत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर होने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन समग्र रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं का आकलन ‘विजन 2035' को ध्यान में रखते हुए करेंगे. इस 10-वर्षीय रोडमैप पर जुलाई में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के साथ सहमति जताई गई थी.मुख्य रूप से 'समग्र आर्थिक एवं व्यापारिक समझौता' (सीईटीए) मोदी और स्टार्मर की द्विपक्षीय वार्ता के केंद्र में होगा. यह समझौता ब्रिटिश संसद का अनुमोदन मिलने के बाद 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं पर सीमा शुल्क (टैरिफ) हटाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.


 पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 9वां एडिशन शुरू हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी इस इवेंट को इनॉग्रेट करेंगे। ये इवेंट 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी इस इवेंट का फोकस टेलीकॉम और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी होगा. हमारी नजर भी SATCOM यानी सैटेलाइट कम्यूनिकेशन पर रहेगी, क्योंकि भारत सरकार इसे लेकर काफी उत्साहित दिख रही है.इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक टेक्नोलॉजी इवेंट है जहां कई बड़ी टेक कंपनियां हर साल शिरकत करती हैं. इंडिया मोबाइल कांग्रेस यानी IMC में टेलीकॉम पर खास फोकस रहता है. इस बार ये इवेंट दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है.

 

 उत्तराखंड की खबरें 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीन-नेपाल बॉर्डर से सटा गर्ब्यांग गांव किसी जमाने में मिनी यूरोप कहलाता था. 1962 के भारत-चीन युद्ध से पहले ये इलाका इंडो-चीन ट्रे़ड का केंद्र बिंदु भी हुआ करता था. इसके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए ही भारतीय सेना ने अब यहां नए तरीके से एक्टिविटी शुरू की है,इससे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।चीन-नेपाल ट्राई-जंक्शन पर बसे गर्ब्यांग गांव में पर्यटन और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के मद्देनजर भारतीय सेना ने टेंट आधारित होम स्टे का उद्घाटन किया है. भारतीय सेना की तरफ से ये पहल कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेशन सद्भावना के तहत शुरू की गई है, जो भारत सरकार के जीवंत गांव कार्यक्रम के अनुरूप है.इस होम स्टे में प्रति व्यक्ति एक रात रुकने का चार्ज 1000 रुपये है और इसमें भोजन भी शामिल है.

उत्तराखंड प्रदेश में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को मुख्य धारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। सोमवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है जिसके बाद इस एक्ट को प्रदेश में लागू करने की कवायद शुरू हो गई है और जल्द ही प्रदेश में मदरसा बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा।


 देश में आज कहां क्या होगा


- नई दिल्ली: पीएम मोदी द्वारा इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन, 1600 से अधिक टेक इनोवेशन्स पर चर्चा।


- नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठकें, व्यापार सौदों पर फोकस।


- राजस्थान (थार): थार महोत्सव की शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रम।


- मिजोरम: मिजोरम ट्रैवल फेस्ट शुरू, पर्यटन प्रमोशन।