Good Morning India: बिहार में पहले चरण के मतदान का आगाज! हैलो इंडिया...राहुल गांधी के दावे वाली ब्राजील की मॉडल आई सामने, कही ये बात! ट्रंप का एक और चौंकाने वाला फैसला! उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, देहरादून में 25 नवंबर से होगा महिला क्रिकेट लीग
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं अमित शाह आज बिहार के बेतिया, मोतिहारी और मधुबनी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर आज राष्ट्रपति से मिलेगी वर्ल्ड चैम्पियन महिला क्रिकेट टीम।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग होगी और मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, 122 सीटों पर चुनाव का आयोजन 11 नवंबर को होगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। पहले चरण के मतदान में कई दिगग्जों की किस्मत दांव पर है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच अब से वोटिंग शुरू हो गई है।
उधर ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा उस समय हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीर का कथित रूप से हरियाणा की मतदाता सूची में कई बार इस्तेमाल किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड का आरोप लगाते हुए इस तस्वीर का उदाहरण दिया। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एक ऐसी महिला का मामला सामने आया, जिसकी तस्वीर जो असल में एक ब्राजीलियाई मॉडल की थी, राज्य की वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों जैसे 'स्वीटी', 'सीमा' और 'सरस्वती' के रूप में 22 बार दिखाई दी। इस खुलासे के बाद मॉडल लारिसा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में वह पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए इस पूरे मामले पर हैरानी और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'दोस्तों, मैं आपको एक चुटकुला सुनाने जा रही हूं। यह बहुत पागलपन है! मेरी एक पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल भारत में वोट डालने के लिए किया जा रहा है। सोचिए, मैं छोटी थी जब ये तस्वीर ली गई थी और अब मेरी वही तस्वीर किसी भारतीय मतदाता के रूप में इस्तेमाल हो रही है! लोग मेरी तस्वीर को लेकर आपस में बहस कर रहे हैं, यह तो अविश्वसनीय है।
इधर फ्रांस में दर्दनाक घटना हुई है। यहां 35 साल के एक मुस्लिम शख्स ने अटलांटिक द्वीप ओलेरॉन पर अपनी कार से पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों को रौंद दिया। इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आरोपी ने इस दौरान मजहबी नारे भी लगाए। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी ने कथित तौर पर अपने वाहन में मौजूद गैस सिलेंडर से आग लगाने का भी प्रयास किया था।
उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका में होने जा रहे G-20 समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि वे इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका में होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं नहीं जा रहा हूं। साउथ अफ्रीका में जी-20 की मीटिंग है। साउथ अफ्रीका को अब जी ग्रुप में रहना ही नहीं चाहिए क्योंकि वहां जो कुछ हो रहा है, वह बहुत बुरा है। मैंने उनसे कह दिया कि मैं नहीं जा रहा। मैं वहां हमारे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा। वह वहां होना ही नहीं चाहिए।'
इधर विकास की तेज रफ्तार के दौरान कई बार इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स के चक्कर में पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है। खासतौर से रेलवे और रोड की वे परियोजनाएं जो हरित क्षेत्र के बीच से गुजरती हैं, उन्हें पूरा करने में प्राकृतिक संसाधनों का बड़े पैमाने पर दोहन और नुकसान भी होता है। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश में रेलवे की परियोजना में देखने को मिल रहा है। महू-खंडवा आमान परिवर्तन परियोजना के तहत निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरने वाले एक खंड में कम से कम 1.24 लाख पेड़ काटे जा सकते हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उधर विश्वकप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने टीम को शानदार जीत की बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ कई यादगार लम्हे साझा किए। मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने 2017 के विश्वकप फाइनल की यादें भी ताजा कीं, जब भारत फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था। उन्होंने बताया कि तब भी पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात कर उन्हें निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी थी।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक फार्मा कंपनी के क्वालिटी कंट्रोलर ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। उसने बाथरूम के अंदर अंगीठी जलाकर धुआं भरा और फिर वहीं लेट गया। मौत से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से जान देने की जानकारी दी थी। बुधवार दोपहर सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लव कुमार (40) निवासी अरिहंत पार्क न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी कनखल बाथरूम के अंदर मृत मिले। लव कुमार सिडकुल की एक कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर थे। बाथरूम में धुआं भरा था और जली हुई अंगीठी भी थी। आशंका है कि कोयले की अंगीठी से निकलने वाली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई।
इधर ऋषिकेश के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। भूतनाथ मंदिर गेट के पास सड़क किनारे खड़ा एक वाहन अचानक ढलान की ओर लुढ़कने लगा। वाहन में एक बुजुर्ग और दो मासूम बच्चे सवार थे। अनियंत्रित वाहन तेजी से खाई की ओर बढ़ा, लेकिन तभी किस्मत ने साथ दिया। एक पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया, जिससे उसमें सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश का एक वाहन दिल्ली के पर्यटकों को लेकर भूतनाथ मंदिर स्वर्गाश्रम पहुंचा। पर्यटक वाहन से उतरकर भूतनाथ मंदिर में दर्शन के लिए निकल गए।
उधर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) पहली बार देहरादून मे महिला क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है। इसमें कोई भी इच्छुक महिला खिलाड़ी सीधे आवेदन कर सकती हैं। फॉर्म भरने के बाद महिला खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। महिला क्रिकेट लीग के लिए चार टीमों का चयन किया जाएगा। बुधवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयोजक पीसी वर्मा ने बताया कि महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया महिला लीग के लिए इच्छुक खिलाड़ी 8 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय से निशुल्क पंजीकरण फार्म प्राप्त करके जमा कर सकती हैं। स्वीकृत फार्म वाले खिलाड़ियों का ट्रायल 23 और 24 नवंबर को होगा। जिसके आधार पर 15 सदस्यीय टीमें गठित की जाएगी।
इधर उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। तीन दिनों तक चला उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र हंगामेदार रहा। विधानसभा के विशेष सत्र में कमीशनखोरी, पलायन, गैरसैंण जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। इस दौरान पक्ष और विक्षक्ष की नोकझोंक भी देखने को मिली। तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान कुल 20 घंटे 23 मिनट तक सदन की कार्रवाई चली। विशेष सत्र के दौरान इन 25 सालों में हासिल की गई उपलब्धियां के साथ ही भविष्य के रोड मैप को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा सदन की कार्यवाही के दौरान उत्तराखंड की स्थाई राजधानी, मूल निवास समय तमाम महत्वपूर्ण विषयों भी चर्चा की गई।