भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी की होगी भारत वापसी! प्रधानमंत्री मोदी ने यूके पीएम से की बात

Fugitive Vijay Mallya and Nirav Modi will return to India! Prime Minister Modi spoke to UK PM

नई दिल्ली। भारत से हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश में ऐशो-अराम कर रहे भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन भगौड़ों को वापस लाने के लिए माहौल बना दिया है। जी-20 समिट में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्‍टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर भी बात हुई। ये दोनों करोड़ों भारतीयों को चूना लगाकर भागे हुए हैं। पीएम मोदी ने किएर स्‍टार्मर के साथ बातचीत में आर्थिक अपराधियों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने पर जोर दिया। उन्होंने ब्रिटेन के पीएम से कहा कि माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण में तेजी लाई जाए। बता दें कि विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज नहीं चुकाने के मामले में वांछित हैं। वह 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी हैं। वह पिछले पांच साल से लंदन की जेल में बंद हैं। पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम के बीच हुई यह बैठक दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान पीएम मोदी ने बेलफास्ट और मैनचेस्टर में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की। इससे दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।