दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल जिले में भी हाई अलर्ट!डीएम ने दिए सुरक्षात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नज़र रखने के निर्देश

Following the Delhi blasts, Nainital district is on high alert. The District Magistrate has issued instructions to ensure security arrangements and keep a close watch on suspicious individuals.

आज सायं राजधानी दिल्ली में हुए दर्दनाक विस्फोट की घटना के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन रयाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी सहित जनपद के सभी उप-जिला मजिस्ट्रेटों को हाई अलर्ट पर रहने, पूरी सतर्कता बरतने और जनपद की सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।
सीमा-क्षेत्रों, रेलवे एवं बस स्टेशनों, भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।उप-जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस की आपात निगरानी टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश हैं।संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रिपोर्ट करने तथा सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करने को कहा गया है।जनपद में आम नागरिक से अपील की गई है कि वे किसी असामान्य अवस्था, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सूचना दें।

 

बता दें कि आज शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 1 के पास एक धीमी गति से चल रही कार में विस्फोट हुआ। 
विस्फोट के परिणामस्वरूप कम-से-कम 8 लोग मारे गए हैं और 30 से अधिक घायल हुए हैं। कार के आसपास अन्य वाहनों में भी आग लग गई थी। 

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और फो रेंसिक टीम तथा सुरक्षा एजेंसियाँ घटनास्थल की छान-बीन में जुटी हैं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि “किसी भी POSSIBILITY को अभी खारिज नहीं किया गया है” और पूरे मामले की सख्त जांच की जा रही है। घटना के बाद दिल्ली सहित बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


हम आपको आगे भी अपडेट देते रहेंगे जैसे-जैसे मामले में आगे की जानकारी मिलती है।