आस्थाः चारधाम यात्रा का भव्य आगाज! जयकारों के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने की पूजा अर्चना

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का भव्य आगाज हो गया है। आज बुधवार को अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं दर्शन के लिए खोल दिए गए। अब निरंतर छह माह तक गंगोत्री धाम माँ गंगा के दर्शन करेंगे। बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। कपाटोद्धघाटन मौके पर समूचा गंगोत्री धाम माँ गंगे के जयकारो से गूंज उठा। कपाटोद्धघाटन मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर माँ गंगा के दर्शन किए।
बता दें कि दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।इस दौरान मंदिर को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। इधर धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत में जिला प्रशासन की टीम के साथ ही स्थानीय लोग और व्यापारी तैयार हैं। जिला प्रशासन की ओर से इस बार आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केदारनाथ यात्रा पड़ावों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तैनात हैं। डीएम सौरभ गहरवार की पहल से यात्रा मार्ग पर अपना इंट्रानेट स्थापित किया गया है। यह आपात स्थिति के साथ ही अन्य समस्याएं होने पर तीर्थयात्रियों के लिए मददगार होगा।