अव्यवस्थाएंः ओलंपिक में खिलाड़ियों को नहीं मिला खाना! थाली बजाने की वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 5वें राज्य ओलंपिक खेल शनिवार से शुरू हो गए हैं और शुरुआत से ही खिलाडियों के लिए की गई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक 2024 में प्रदेश भर से पहुंचे खिलाड़ियों को समय से खाना नहीं मिला, जिसके बाद खिलाड़ियों ने खाने के पंडाल में ही थाली बजाकर विरोध करना शुरू कर दिया। खिलाड़ियों की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य खेलों में प्रदेश भर से 6000 खिलाड़ी, कोच प्रतिभाग कर रहे हैं। इस समारोह में खुद प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे। ओलंपिक 2024 में प्रदेश भर से पहुंचे खिलाडियों ने दोपहर का खाना समय से न मिलने पर थालिया बजा कर विरोध किया। खिलाडियों ने कहा कि सुबह 9 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक उन्हें खाना नहीं मिला है और 5 बजे से उन खिलाडियों के मैच हैं। ऐसे में बिना खाए वो कैसे मैच में खेल कर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे? खिलाड़ियों को समय से खाना न मिलने पर खिलाड़ियों ने स्टेडियम परिसर में ही खाने के पंडाल में थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया और खिलाड़ियों के थाली बजाने की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। हालांकि खिलाडियों के विरोध के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए खाने की व्यवस्था की। इधर प्रशासन इस पूरे मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से बचता रहा। ऐसे में ये सवाल उठता है कि राज्य में हो रहे ओलिंपिक खेलों में जब खिलाडियों को सुविधा ही नहीं मिलेगी, तो कैसे उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकेगी?