Awaaz24x7-government

सोशल मीडिया की रील से सीखी चोरी! देहरादून पुलिस ने चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार

Dehradun police arrest chain snatcher who learned to steal from social media reels

देहरादून। सोशल मीडिया की लत ने एक युवक को अपराध की राह पर ला खड़ा किया। देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया — उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चेन स्नेचिंग से जुड़ी रील देखकर वारदात की पूरी योजना तैयार की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने ऊपर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए यह अपराध किया था। घटना 19 अक्टूबर की है, जब सूरज रावत ने पटेलनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी माता लक्ष्मी रावत नयागांव से प्रेमनगर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान बाबा फार्म के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर घंटों रील देखने का आदी है। उसी दौरान उसने चेन स्नेचिंग से संबंधित एक रील देखी और उसी से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। अपने ऊपर चढ़े उधार को उतारने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने चालाकी से मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पहले ही हटा दी थी और घटना से पहले व बाद में कहीं भी हेलमेट नहीं उतारा, ताकि उसकी पहचान न हो सके। आरोपी ने पहले पटेलनगर के दुपट्टा मार्केट इलाके में रेकी की और मौका मिलते ही एक महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद उसने चेन को बेचने की कोशिश की, लेकिन बिल न होने के कारण वह असफल रहा। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पाया गया कि आरोपी ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था और पूरे रूट में हेलमेट नहीं उतारा था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने बल्लूपुर चौक के पास से 22 वर्षीय आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने घटना के बाद चेन को अपने घर में छिपा दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चेन को बल्लूपुर स्थित उसके घर से बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल युवाओं को अपराध की ओर धकेल रहा है। मनोरंजन के लिए बनाए गए वीडियो अब कई लोगों के लिए प्रेरणा का गलत स्रोत बन रहे हैं। थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने कहा कि युवाओं को ऐसी रील्स और कंटेंट से दूरी बनाए रखनी चाहिए जो अपराध को महिमामंडित करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से यह भी पूछताछ कर रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसी कोई वारदात की है या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल एक बड़ी चेन स्नेचिंग घटना का पर्दाफाश किया है, बल्कि सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों को भी एक बार फिर उजागर कर दिया है।