एक्शन में कांग्रेसः 9 राज्यों में प्रभारी नियुक्त! दो में नए महासचिव बनाए, 6 नेताओं को पदों से हटाया

Congress in action: In-charges appointed in 9 states! New general secretaries appointed in two, 6 leaders removed from posts

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। बदलाव में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की छाप दिखाई दी। कांग्रेस ने दो राज्यों के लिए महासचिव और 9 राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। वहीं इन पदों पर काम कर रहे 6 नेताओं को हटा दिया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एआईसीसी महासचिव बनाया और उन्हें पंजाब का महासचिव भी नियुक्त किया। राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी महासचिव बनाया गया। भूपेश बघेल ने देवेंद्र यादव की जगह ली, जिन्होंने पिछले साल दिल्ली कांग्रेस प्रमुख नियुक्त होने के बाद भी पंजाब का प्रभार संभाला था। वहीं नासिर हुसैन ने गुजरात के नेता भरतसिंह सोलंकी की जगह जम्मू-कश्मीर के प्रभारी महासचिव के रूप में काम किया। नई नियुक्तियों में से अधिकांश या तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी या एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी हैं। जैसे भूपेश बघेल के प्रियंका के साथ अच्छे संबंध हैं। हालांकि नासिर हुसैन कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के करीबी माने जाते हैं। कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हुसैन, खड़गे के कार्यालय के प्रभारी थे।

राज्यों के नए प्रभारी

राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल (हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़)
बी के हरिप्रसाद (हरियाणा)
हरीश चौधरी (मध्य प्रदेश)
गिरीश चोडनकर (तमिलनाडु और पुडुचेरी)
अजय कुमार लल्लू (ओडिशा)
के राजू (झारखंड)
मीनाक्षी नटराजन (तेलंगाना)
लोकसभा सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका (मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड)
कृष्णा अल्लावरु (बिहार)


इनमें से अधिकतर नेता पहले भी संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उदाहरण के लिए, हरिप्रसाद कई राज्यों के प्रभारी महासचिव रहे हैं। अब उन्हें प्रभारी बना दिया गया है। यह एक तरह से प्रमोशन है। रजनी पाटिल और हरीश चौधरी भी प्रभारी रह चुके हैं। फेरबदल से पहले गिरीश चोडनकर मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड के प्रभारी थे। प्रभारी के रूप में अजय लल्लू, के राजू और सप्तगिरि शंकर उलाका नए शामिल हुए हैं। ये सभी राहुल के करीबी माने जाते हैं. जबकि लल्लू पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख थे। वहीं के राजू पूर्व नौकरशाह रहे हैं, जिन्होंने राहुल के साथ मिलकर काम किया है। कांग्रेस के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभागों के राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं। कृष्णा अल्लावरू फिलहाल युवा कांग्रेस के प्रभारी हैं। राज्य में चुनाव होने के एक साल बाद उन्हें बिहार का प्रभार सौंपा गया है। मीनाक्षी नटराजन पहले कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रमुख थी।