नैनीताल में बवाल: नाबालिग से दुष्कर्म! उस्मान पर लगा आरोप, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़! हिरासत में लिया गया आरोपी, भारी फोर्स तैनात, शहर में तनाव

Chaos in Nainital: Minor raped! Usman accused, angry mob vandalizes! Accused taken into custody, heavy force deployed, tension in the city

नैनीताल। नैनीताल में आज बुधवार देर रात उस समय माहौल गरमा गया, जब एक समुदाय विशेष के युवक पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा। जैसे ये बात शहर में फैली तो एकाएक भीड़ जुटनी शुरू हो गई और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और भीड़ बेकाबू होने लगी। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया और भारी फोर्स बुला ली गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने मल्लीताल क्षेत्र के गाड़ी पड़ाव में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। इधर जिला मुख्यालय पर इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद खबर लिखे जाने तक कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
मामले के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म का आरोप उस्मान नाम के युवक पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर जैसे ही लोगों को मामले की जानकारी मिली तो भारी मात्रा में भीड़ जुट गई। इधर एकाएक भीड़ जुटने से माहौल गरमा गया और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भड़क उठे। इस दौरान नौबत तोड़फोड़ तक पहुंच गई। गुस्साए लोगों का कहना था कि नैनीताल जैसे शहर में इस प्रकार के लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। लोगों ने आरोपी के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। वही ऐसे गंभीर मौके पर  लगभग 4 घंटे बीत जाने के बाद भी डीएम एसडीएम एसएसपी खबर लिखने तक नहीं पहुंचे थे ।

फिलहाल मामले को लेकर नैनीताल में माहौल गरमाया हुआ है और लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नज़र रखी जा रही है। इधर पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है, ताकि शहर का माहौल ना बिगड़े।